देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

प्रभु और गुरु पर श्रद्धान ही जीवन में कल्याणकारी -निर्भय सागर 

आचार्य श्री ससंघ ने ललितपुर में की चातुर्मास कलश स्थापना

ललितपुर। चातुर्मास को श्रवण संस्कृति का प्रतीक और सामाजिक एकता का सूत्र बताते हुए आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने कहा यह आत्म जगत का तंत्र है हर चेहरे की मुस्कान है। चातुर्मास बृद्धो के लिए सहारा और श्रद्धालुओं को अमृतपान है। जैन संत चातुर्मास के माध्यम से समाज में आई विकृतियों को निकालने की प्रेरणा देते हैं ।जैसे वर्षा काल में नदी में आई बाढ़ नदी की गंदगी को बहाकर ले जाती है वैसे ही वर्षायोग में सामू रूपी नदी ज्ञान रूपी वाढ से समाज रूपी गंदगी को वहाकर साफ कर देती हैं। उन्होंने कहा गुरू और प्रभु पर श्रावक को श्रद्धा रखनी चाहिए। गुरु के उपकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संत जहां एक स्थान पर रहकर चातुर्मास स्थापित करते हैं वहीं श्रावक यदि उनके सानिध्य में रहकर उपयोग करे जो जीवन का कल्याण है।
उक्त विचार आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज ने अभिनंदनोदय तीर्थ में दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वावधान में आयोजित चातुर्मास कलश स्थापना के दौरान व्यक्त किए। धर्मसभा का शुभारम्म वीतराग शासन महिला मण्डल की श्राविकाओं ने गुरुभक्ति कर किया जबकि कु० श्रुति ने भक्ति में नृत्य प्रस्तुत किया। आचार्य श्री के चित्र का अनावरण पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों ने किया जबकि दीपप्रज्जवलन संजीव जैन लकी परिवार द्वारा किया गया। विद्या पुनीत महिला मण्डल ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। चातुर्मास कलश स्थापना समारोह के दौरान अतिशय क्षेत्र  तपोवन तीर्थ सागर, नवागढ़, महरौनी, मडावरा, वासी समाज के पदाधिकारियों ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। आचार्य श्री एवं संघस्थ मुनिराजों के ग्रहस्थ जीवन के परिजनों को ललितपुर जैन पंचायत ने सम्मानित कर उनके पुण्य की अनुमोदना की।
कलश स्थापनकर्ताओं का चयन प्रतिष्ठाचार्य डा० अभिषेक जैन दमोह द्वारा किया गया जिसमें पुण्यअर्जन राजेन्द्र जैन अंकित जैन थनवारा, राकेश जैन बरया, अजय जैन गंगचारी, अखिलेश जैन गदयाना, बीरेन्द्र जैन मयूर सौरम जैन सीए, जिनेन्द्र जैन पंसारी, देवेन्द्र जैन परिवार, वीरचंद सुरेश जैन न्यूतन ज्वैलर्स, रतन चंद जैन, सोमचंद राजीव जैन लकी, राजेश जैन चन्दा परिवार द्वारा किया गया। ललितपुर नगर में आचार्य श्री निर्भय सागर महाराज एवं संघस्थ मुनि शिवदत्त सागर महाराज, मुनि सुबदत्तसागर महाराज, मुनि गुरुदत्त सागर महाराज, मुनि भूदत्त सागर महाराज, मेघदत्त सागर महाराज, पदमदत्त सागर महाराज, मुनि वृषमदत्त सागर महाराज, छुल्लक चंद्रदत्त सागर महाराज, छुल्लक श्रीदत्त सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास कराने का सौभाग्य मिला।
इसके पूर्व मध्यान्ह में आचार्य श्री निर्भयसागर महाराज ससंघ ने पार्श्वनाथ दिगम्बर जेन अटामंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ अभिनंदनोद तीर्थ के लिए विहार किया। जिसमें आगे आगे महिला मण्डल की श्राविकाए भकित नृत्य करते हुए चल रही थी वहीं विशेष वाहन में मंगल कलश लेकर श्रावक शोभायमान थे। शोभायात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए अभिनंदनोदय तीर्थ पहुंची जहां श्रावकों ने रंगोली सजाकर आचार्य श्री की अगुवाई की एवं श्रावकों ने पादप्रक्षालन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष डा अक्षय टडया, महामंत्री आकाश जैन, शीलचद अनौरा, कैप्टन राजकुमार जैन, सनत खजुरिया, प्रबंधक मोदी पंकज जैन, मनोज जैन बबीना, प्रतीक इमलिया, राकेश जैन, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, संजय रसिया, वीणा जैन, अनीता मोदी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button