अहमदगढ़/ भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दिन में निकल रही धूप ने लोगों का पसीना निकाल कर रख दिया है हाल यह है की सुबह 10: बजे के बाद धूप में एक पल भी ठहरा नहीं जा रहा है। वही रात को भी तापमान बढा है। बता दें कि गांव एवं कस्बा में भीषण गर्मी से एसी और कूलर पंखों की डिमांड बढी है। कूलर और पंखों की जबरदस्त खरीददारी शुरू हो गई है। सोमवार को भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इलेक्ट्रिस की दुकानों पर लोगों को कूलरों की खरीदारी करते देखा गया। भीषण गर्मी के चलते ऐसे में लोगों को ठंडक का एहसास करने के लिए बाजार पूरी तरह तैयार है। मैन्युफैक्चरिंग और सुविधाओं से युक्त एयर कंडीशनर एसी और कूलर शोरूम में सज गए हैं। बिजली दुकानदार रोहताश चौधरी ने बताया है इस बार एक नया एसी लॉन्च हुआ है जो टू इन वन है इसे खिड़की में भी लगाया जा सकता है और दीवार पर भी लटकाया जा सकता है। कंपनियों में ऐसे एयर कंडीशनर तैयार करने की होड़ मची है जो कम से कम बिजली खाए और अधिक से अधिक कूलिंग करें। इसकी कीमत 27000 रुपए के आसपास है।
कूलर भी है तैयार
इस बार बाजार में नए-नए कूलरों की भी बाहर आई हुई है। डेढ़ हजार से लेकर ₹15000 तक की कीमत में एक से एक बढ़कर आकर्षक कूलर है। कस्बा के कई शोरूम के संचालक बताते हैं कि इस बार नया आइटम हैडी कॉम पेडस कूलर आया है। जिसकी कॉलिंग तो अच्छी है ही की घास के पेट को 5 साल तक बदलने की जरूरत भी नहीं है। पेड में उम्दा क्वालिटी की घास लगाई गई है जो की खारे पानी को भी सहन करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा लोहे की एंगल बॉडी लकड़ी की बॉडी प्लास्टिक बॉडी में भी बेहतरीन कूलर उपलब्ध है। वही गर्मी के चलते ठंडी पेय पदार्थ की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। वही गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। बीमारियों से पीड़ित मरीज सरकारी वे प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।