भदोही। जिला विकास कार्यालय के स्टेनो राकेश सिंह ने शुक्रवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। उन्होंने अपने कार्यकाल में पदीय दायित्वों के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर (इलेक्शन ट्रेनर) और उच्च स्तरीय कार्यक्रमों के संचालन सहित जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गए दायित्वों को समर्पण भाव से बेहतर निर्वहन किया।
उनके कार्यकाल के दौरान जनपद के सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने उन्हें सहयोग और आशीर्वाद दिया। राकेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए जिलाधिकारी विशाल सिंह के प्रति आत्मिक कृतज्ञता व्यक्त की। डीएम ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा गया है कि उन्होंने पदीय दायित्वों से आगे बढ़कर निर्वाचन व विविध जनपदीय कार्यक्रमों के संचालन सहित जनपद के समग्र विकास में अपना शानदार सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने राकेश सिंह के जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई, शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं दी।