अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी कर जताया विरोध
0 मुख्यमंत्री द्वारा वादा के बाद कर्मचारियों द्वारा नहीं की गई पहल नाराजगी
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छता ग्रही कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन कर बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को सौप पत्र बुलंद की आवाज। संगठन जिला अध्यक्ष रियासत अली ने बताया कि, सोनभद्र में समस्त सकिय स्वच्छाग्रही प्रदेश के मुख्यालय पर 8 जनवरी को प्रदेश के संगठन के आवाहन पर अनिश्चित कालीन धरने पर जा रहे है। इको गार्डन लखनऊ उसी क्रम में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर डीएम को सोपा गया पत्र वही बताया कि, बीते 01 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री के द्वारा स्वच्छाग्रही कर्मचारी को सरकार हमारी न्यूनतम वेतन की गारन्टी देती है। जिस विषय पर आज तक विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी जिसके संदर्भ में हम समस्त प्रदेश के स्वच्छाग्रही कर्मचारी भाई बहन अनिश्चित कालीन धरने पर जा रहें है। इस मौके पर जिला संरक्षक अशोक कुमार केसरी, मुस्तफा खान,खाफीत अली,हिफाज़त अली, अमरदीप गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।