November 26, 2024
4c1382ba-a782-4705-a6c3-3c4beffff186-660x330

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर की नए सत्र में नवगठित कार्यकारिणी की बैठक एम.ए.एच.इंटर कालेज गाजीपुर में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाविद्यालय निरीक्षक गाजीपुर कार्यालय द्वारा विगत कई महीनो से वेतन का भुगतान अत्यधिक विलंब से किया जा रहा है।मंडलीय मंत्री सौरभ पाण्डेय ने इस वेतन विल्मबित करने की परिपाटी विकसित करने को कार्यालय की लापरवाही तथा शिक्षको की उपेक्षा की आलोचना की और इसके लिए आंदोलन की आवश्यकता बताया।पूर्व मंत्री प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी ने एन.पी. एस.का शिक्षक एवम नियोक्ता का अंशदान प्रान खाते में न जमा होने पर आक्रोश व्यक्त किया। इसके लिए शीघ्र ही जिला विद्यालय निरीक्षक से एक जनपदीय प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा।लगभग सभी वक्ताओं ने जिला विद्यालय कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार,कार्यों में विलम्ब,लंबित प्रकरणों में धन उगाही की घोर निन्दा की तथा आंदोलन की आवश्यकता बताई यदि शीघ्र इसमें सुधार नही हुआ तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से सर्व श्री प्रकाश चंद्र दुबे,शैलेंद्र सिंह यादव,अखिलानंद पाण्डेय,शैलेश ओझा,सुरेश सिंह यादव,रामजी प्रसाद,मनोज विश्वकर्मा,आजाद यादव,आजाद बहादुर,संजय पाण्डेय,शशांक पाण्डेय,शरद पाठक,संजय यादव, अमरेन्द्र कुमार मिश्र,सूर्यनाथ पांडे,अरुण कुमार,कन्हैया लाल गुप्ता,शंभू नाथ,विजय कुमार सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार राय और संचालन जिला मंत्री अमित कुमार राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *