देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा पोलो चैम्पीयनशिप – 2025 का उत्कृष्ट आयोजन

गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सदस्य एवं बी. एम. सी. एडवाइजर्स, नई दिल्ली के निदेशक रो० ब्रिजेश माथुर एवं रो० सुषमा माथुर द्वारा नार्दन इण्डिया पोलो चैम्पीयनशिप का उत्कृष्ट आयोजन जयपुर पोलो ग्राउन्ड, दिल्ली रेसकोर्स, नई दिल्ली में किया गया । मुख्य अतिथि सुश्री रेखा गुप्ता, मुख्यमन्त्री नई दिल्ली ने पोलो कप चैम्पीयनशिप का उद्घाटन किया । जिसमें पीजीवी ग्लोबल ने इक्विपमेंट के विरूद्ध 6-3 से शानदार जीत हासिल की। मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ । स्टेडियम में मौजूद दर्शकगणों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । मुकाबले में लोकसभा सांसद एवं पोलो खिलाड़ी और टीम के कप्तान श्री नवीन जिन्दल और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलो चैम्पीयनशिप कप – 2025 पर अपनी जीत दर्ज की । मुकाबले के बाद राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने विजेता टीम को ट्राफी देने के साथ- साथ ही उन्हें जीत की बधाई दी । श्री नवीन जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि -पोलो भारत का खेल है। भारत देश में ही इस खेल का शुभारम्भ हुआ था । जो कि दुनिया में आज मार्डन पोलो कही जाती है । यह खेल भारत का विश्व को तोहफा है । इसलिए हमारा यह फर्ज बनता है कि हम इस खेल को बढ़ावा दे । और अधिक से अधिक युवा इस खेल को खेलें । इस अवसर पर रोटरी क्लब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे । क्लब सदस्य एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के पूर्व गवर्नर डा० सुभाष जैन, श्री नवीन जैन, रो0 आलोक गर्ग, क्लब के अध्यक्ष रो० दीपक कुमार अग्रवाल, रो0 रीनम अग्रवाल क्लब सचिव रो० भारती गर्ग, रो० आशीष गर्ग, रो० डा० राकेश छारिया, रो० सारंग अग्रवाल एवं रो0 रीना अग्रवाल, रो० विकास शर्मा, रो० साक्षी जिन्दल, रो० विपिन गुप्ता, रो० रमा गुप्ता इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे । क्लब के अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार अग्रवाल एवं सचिव रो० भारती गर्ग ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिएपोलो चैम्पीयनशिप के व्यवस्थापक एवं होस्ट क्लब सदस्य रो० ब्रिजेश माथुर एवं रो० सुषमा माथुर का हार्दिक आभार व्यक्त किया । और उपस्थित क्लब सदस्यों को धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button