November 27, 2024
13

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के कुंन्डेसर स्थित पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं उनकी कॉलेज क्लासेज तथा नामांकन मेला एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके पर विद्यालय के बच्चियों ने मनोहरी संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बिद्यालय के प़धानाध्यापक अखिलेश्वर तिवारी ने बीएसए एवं अन्य अतिथियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर बीएसए हेमंत राव ने कहा कि मतदान करना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। आज हम सभी लोग शपथ लें की स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। क्योंकि आप लोगों द्वारा चुनी गई सरकार ही आपके बिकास का खाका एवं आपका भविष्य तय करती है। उन्होंने मौजूद लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने स्मार्ट का स्मार्ट क्लासेस का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लासेस शासन का एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके माध्यम से बच्चे रोचक ढंग से पढ़ने में सक्षम होंगे और इस क्लास में उन्हें सीखने की प्रक्रिया में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने मौजूद अध्यापकों अधिक से अधिक नामांकन पर जोर देते हुए कहा कि आप सभी घर घर जाकर अभिभावकों से बच्चों का नामांकन एवं मतदान के लिए बनाएं प्रेरित करें। इस मौके पर शेरपुर के अमर शहीद श्रृषेश्वर राय के परिजन श्याम नारायण राय ने अमर बलिदानी शहीदों की स्मृति में * अष्ट बलिदानी * पुस्तक भेंट किया। इसअवसर पर बीएसए ने परिसर में बृक्षारोपण किया। इस मौके पर जिला समन्वयक अमित कुमार राय,रितेश सिंह, जयप्रकाश पांन्डेय,बीईओ उदयचंद राय, दीनानाथ साहनी, ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू, हेमनाथ राय ,जयनरायण उपाध्याय, मनोज राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, राजेश राय, प्रमोद उपाध्याय, बालाजी राय,आशीष राय, मिथिलेश राय, देवेन्द्र राय आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *