श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत आज 15 अप्रैल 2024 को छात्र छात्राओं को मतदान जागरूकता में आज-हर वोट है जरूरी – विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक कमलेश चौधरी ने छात्र एवं छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी का हर एक वोट इस देश की तरक्की के लिए जरूरी है। सभी को अपने साथ साथ अपने सहयोगियों, सहपाठियों व आस पास पड़ोस के लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की ताकत है और सरकार बनाने में हर वोट की भूमिका अहम है। मताधिकार का उपयोग कर अपनी पसंद के मुताबिक सही, योग्य व बेहतर प्रतिनिधियों का चयन किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। यह तभी होगा जब हर मतदाता वोट देकर सही उम्मीदवार का चयन करेगा। इस निबंध प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान किए हुए खड़े हुए हैं, हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमारे संविधान निर्माता पर हमे गर्व है। हम वोट से अपने लिए सरकार चुनते है जो हमारी जरूरतों को पूरा करती है। जिसमें शिक्षा से लेकर सभी मूलभूत सुविधाएं शामिल है। हम वोट देंगे तभी हम अच्छी सरकार का चयन कर सकेंगे। अतः हर वोट जरूरी है।
निबंध प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में डॉ रामेंद्र कुमार , डॉ खुशबु सिद्दीकी एवं डॉ राकेश कुमार रहे। प्रतियोगिता में नीलेश पुत्र अर्जुन को प्रथम ,विशेष राजा बुंदेला पुत्र पुष्पेंद्र सिंह को द्वितीय ,स्वेता राजा पुत्री पुष्पेंद्र सिंह व अंजली कुशवाहा पुत्री विनोद को संयुक्त तृतीय स्थान पर रहे।
इस मौके पर प्रबन्ध तंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रतीक चौधरी, प्रणव चौधरी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर शिक्षणेत्तर सहयोगियों में डॉ0 राकेश राजन, प्रो0 अभिषेक रावत, प्रो एकता शर्मा0, प्रो0 महेन्द्र कुमार झॉ, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, डॉ0 खुशबू सिद्दीकी, प्रो0 आकाश राय, एनएसएस अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रो0 नीतू शर्मा, प्रो0 चेल्सी जैन, प्रो0 निशी श्रीवास्तव, प्रो0 पूनम सोनी, प्रो0 अनुराग पटैरिया, प्रो0 नीलेश निरंजन कम्प्यूटर अनुदेशक भगवानदास एवं सूरज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।