देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

हर कदम उद्यमिता की ओर, हर युवा आत्म निर्भरता की ओर: डीएम 

भदोही। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” प्रारंभ हो गया। गुरुवार को केएनपीजी ज्ञानपुर के सभागार में जनपदस्तरीय वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम विशाल सिंह व सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने किया।
इस दौरान कार्यशाला में आईटीआई, खादी ग्रामोद्योग, आरसेटी, एनआरएलएम, जन शिक्षण संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन व आफलाइन पंजीयन कराया गया। उनको वर्कशाप के माध्यम से जागरूक कराया गया। डीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवा अपनी पसंद के इंडस्ट्री को चुने व प्रोजेक्ट बनाकर जिला उद्योग कार्यालय में जमा करें। बैंक से 5 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त एवं बिना गारंटी के ऋण प्राप्त करें। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि हर गांव को एक क्लस्टर के रूप में डेवलप किया जाए। हर कदम उद्यमिता की ओर, हर युवा आत्म निर्भरता की ओर पर फोकस किया जा रहा है। सीडीओ ने कहा कि सीएम युवा अभियान के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष के न्यूनतम आठवीं पास एक लाख युवाओं को प्रतिवर्ष तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख युवाओं को रोजगार की अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। तत्पश्चात लखनऊ से आए विशेषज्ञों रवि गुप्ता, रविंद्र चौधरी नॉलेज पार्टनर द्वारा दो चरणों में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से योजना की जानकारी दी गई। उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक द्वारा योजना के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न विभागों के अंतर्गत आने वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने के लिए अपील किया।
इस मौके पर डीपीआरओ संजय मिश्र, एलडीएम अभिषेक कुमार, डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी शिवानी मिश्रा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जैनुराम सहित लाभार्थी का उपस्थित रहें। अंत में खादी व ग्रामोद्योग कार्यालय के सहायक विकास अधिकारी पवन कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button