अयोध्या/कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट स्टेट में सैयद मुनव्वर शाह के दरगाह पर पिछले 24 वर्षों से आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय सालाना उर्स मुबारक इस बार भी श्रद्धा और धूमधाम से आयोजित किया गया। गुरुवार की रात जवाबी कव्वाली के साथ 24वे सालाना उर्स का समापन हो गया। खजुरहट स्टेट के कुंवर जयदीप प्रताप सिंह उर्फ टिम्मू बाबू के अगुवाई में बाबा की दरगाह पर दो दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन संपन्न हुआ। सालाना उर्स कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को दिन में गागर चादर के साथ शाम को तकरीर और लंगर का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जबकि दूसरे दिन 7 नवंबर गुरुवार को रात में जवाबी कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जवाबी कव्वाली के दौरान शहनाज वारसी नागपुर तथा राइस मियां साबरी दिल्ली के बीच कव्वाली में जवाबी मुकाबला हुआ। जवाबी कव्वाली में दोनों फनकारों ने अपने हुनर द्वारा कव्वाली पेश की गई। हल्की ठंडक के दौरान भी जवाबी कव्वाली भी रात भर लोगों ने जवाबी कव्वाली का लुफ्त उठाया। जवाबी कव्वाली कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के संरक्षक जयदीप प्रताप सिंह टिम्मू बाबू, मुराद अली ,मोहम्मद रफीक, फरीद अली, मुराद अली, अमर बहादुर, शिव कुमार मौर्या, राम सजीवन, मोहम्मद नईम, हाशिम अली, मुनेश्वर यादव ,सलमान अली ,पवन कुमार ,अब्दुल रहमान , शिव मौर्य,रमजान आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक जयदीप प्रताप सिंह ने बताया कि यहां बाबा की मजार पर आयोजित होने वाला सालाना उर्स गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करता है। क्षेत्र के हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और अपना योगदान करते हैं। सालाना उर्स के सफलतापूर्वक समापन पर आयोजक मंडल द्वारा सहयोगियों और दर्शकों का आभार जताया गया।