
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/ सादुल्लाहनगर क्षेत्र के अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में पिछले 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। शनिवार रात हुई बारिश के बाद से बिजली गुल है, जिसे सोमवार शाम तक भी बहाल नहीं किया जा सका है। लगातार बिजली न रहने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने के कारण पंखे, इनवर्टर, मोबाइल चार्जर, पानी की मोटर जैसे आवश्यक उपकरण बंद पड़े हैं। इससे जहां घरेलू कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं, वहीं छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई, छोटे व्यापारी और आवश्यक सेवाएं भी ठप हो गई हैं।
ग्रामीण राधेश्याम, दिलीप मौर्य, राकेश, रवि, शकील अहमद , शमशाद काजमी, सोनू, विजय और संजय आदि ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों में विभाग की उदासीनता को लेकर नाराज़गी है। इस संबंध में एसडीओ एस. के. वर्मा ने जानकारी दी कि फॉल्ट 33 केवी मनकापुर लाइन में थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। विद्युत आपूर्ति जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। जेई रेहरा बाजार/ अचलपुर चौधरी को समस्या बताते ही उपभोक्ताओं से अभद्रता करने की शिकायतें लगातार मिलने से लोगो में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।