November 27, 2024
5

ललितपुर- जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ललितपुर, नगर पंचायत महरौनी, तालवेहट एवं पाली के साथ बैठक कर संचारी रोग नियत्रंण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों के समस्त वोर्डो में पर्याप्त साफ-सफाई कराये जाने, कम से कम 2 दिन में प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग कराये जाने के साथ-साथ निकाय में फॉगिंग हेतु उपलब्ध संसाधनों में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर के मुख्य स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर जनसामान्य को पेयजल सुनिश्चित कराये जाने हेतु स्वंय सेवी संस्थाओं, मेन रोड पर संचालित होटल मालिकों आदि के साथ बैठक कर जगह-जगह प्याऊ खुलवाये जायें ताकि राहगीरों एवं जनसामान्य को भीषण गर्मी में आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि वार्डों में लगे सफाई नायकों के माध्यम से नियमित यह जानकारी ली जाये कि उनके वार्ड में स्थापित हैण्डपम्प क्रियीशील है अथवा नहीं। हैण्डपम्प क्रियाशील न होने की स्थिति में तत्काल उसकी मरम्मत/रीवोर कराया जाये। पेयजल के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम से एवं सीधे प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल संस्थान/निकाय के माध्यम से तत्काल निराकरण किया जाये। इसके अतिरिक्त सफाई निरीक्षकों के माध्यम से उपरोक्त कार्यो का नियमित पर्यवेक्षण किया जाये तथा अधिशासी अधिकारी स्वंय भी वार्डों का निरीक्षण करें, साथ ही उपरोक्त बिन्दुओं पर कृत कार्यवाही की आख्या प्रतिदिन उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़को पर विचरण कर रहे अन्ना जानवरों एवं व्यक्तिगत गौवंशों को पकडवा कर गौ-आश्रय स्थलों में भेजें एवं नियमानुसार जुर्माना अदा करने के बाद ही गौवंश को छोड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *