oplus_0

सड़क के पटरियों व नाले पर अस्पताल व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कोहरा में बन रहा दुर्घटना का सबब

0 minutes, 1 second Read
भदोही। इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है उस पर कोहरे की चादर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खास तौर पर सुबह- शाम कोहरा पड़ने की वजह से सड़कें पूरी तरह से दिखाई नही दे रही हैं। वहीं नगर के चौरी रोड का आलम यह है कि सड़क के किनारे बने नाले पर अस्पताल, मेडिकल स्टोर, मछली की दुकान व मुर्गा के दुकानदारों द्वारा जबरजस्त अतिक्रमण किया गया है। इन दुकानदारों व अस्पताल तथा मेडिकल स्टोर पर आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ी कर देते है ऐसे में जहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो वहीं दुर्घटना का सबब भी बन रहा है। हालांकि की पुलिस प्रशासन प्रतिदिन इन्हें देख नजरअंदाज किया जाना सोच से परे है। चौरी रोड बड़ी बाग के पास से लेकर इंद्रामिल तक एक दो अस्पतालों को छोड़कर ज्यादातर निजी अस्पतालों व दुकानदारों द्वारा नाले पर कब्जा कर चबूतरा बना कर सीढ़ी आदि निकाल कर अतिक्रमण किया गया है। खास तौर पर रेवड़ा परसपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इर्दगिर्द दर्जनों की संख्या में अस्पताल, मेडिकल स्टोर व मीट-मछली की दुकान उपलब्ध मिलेंगे लगभग सभी ने नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा निर्माण कराए गए नाले को अतिक्रमण के आगोश में लिया है। यही नही इन अस्पतालों द्वारा जहां नाले को कब्जे में लिया है तो वहीं पटरियों को भी नही बख्शा है। उन पटरियों पर अपने अस्पताल का बोर्ड लगा रखा है जिससे सड़क को सकरा कर दिया गया। वहीं अस्पताल में एडमिट मरीजो को देखने वालों के मोटरसाइकिल ऐसे खड़ी रहती है जैसे मोटरसाइकिल स्टैंड हो। सड़क के किनारे मोटरसाइकिल की एक लंबी कतार लगने से राहगीरों व वाहनों के आवागमन में परेशानी का सबब बन गया है। वहीं कोहरा पड़ने की वजह से सड़क भी नही दिखाई पड़ती अगर उन अतिक्रमणकारियों को नही हटाया गया तो कोहरे में दुर्घटना होने से इनकार नही किया जा सकता। ऐसे अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का कब चलेगा डंडा जिससे चौरी रोड अतिक्रमण से मुक्त हो सके। नगर की जनता ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चौरी रोड पर अस्पतालों, दुकानदारों व मीट-मछली की दुकानों द्वारा नाले व सड़क के पटरियों पर अवैध तरीके से कब्जा व अवैध पार्किंग को हटाने की मांग की है जिससे भदोही से वाराणसी मार्ग सुगम हो सके।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *