October 18, 2024
5

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/ बिजली सप्लाई का दुरूपयोग कर विभागीय अधिकारियों को खुली चुनौती देने वालों ने उपभोक्ताओं को कुछ घंटे मिलने वाली बिजली सप्लाई में व्यवधान पैदा कर रखा है। अवैध रूप से बिजली के उपकरण लगाकर, व्यवधान पैदा करने से विधुत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी से मात्र कुछ ही घंटे मिलने वाली बिजली में भी उपभोक्ताओं को ओवरलोड रोस्टिंग, ब्रेक डाउन, शट-डाउन का दंश झेलना पड़ रहा है । विदित हो कि विगत कुछ दिनों पहले विधुत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी पर जनपद से आये उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से वितरित करने का भरपूर प्रयास किया गया और सीधे मनकापुर से 33000 लाइन से जोड़ने का भव्य उद्घाटन किया गया था,किन्हीं तकनीकी खराबियों के कारण सीधे 33000 लाइन मनकापुर से जोड़ने का काम भी उसी समस्या का शिकार हो गया। ऐन केन प्रकारेण एसडीओ राजकुमार यादव और जेई बृजनंदन यादव की सतर्कता से उपभोक्ताओं को कुछ घंटे सप्लाई दतौली वाया रेहरा विधुत उपखंड से जोड़कर उपलब्ध कराई जाने लगी । सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बताया ,कि अचलपुर चौधरी उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में सैकड़ों लोगों ने अवैध रूप से बिजली के उपकरण जैसै टुल्लू पम्प लगाकर खेतों की सिंचाई करने या फिर बड़ी मशीनरी का उपयोग करने से उपकेंद्र पर लगे कम क्षमतावान उपकरणों पर अत्यधिक लोड पड़ जाता है, जिससे उच्चाधिकारियों को बिजली सप्लाई चार फीडरो में बांट कर सादुल्लाहनगर -नेवादा, अचलपुर -मद्दौभट्ठा के उपभोक्ताओं को बारी बारी आपूर्ति देने को मजबूर हो जाना पड़ता है। इस सम्बन्ध में एस डी ओ रामकुमार यादव ने बताया कि बिजली चोरी कर उपकेंद्र पर लगे उपकरणों पर अत्यधिक लोड हो जाता है जिससे सुचारू रूप से बिजली सप्लाई में समस्या हो जाती है । समय -समय पर इस सम्बन्ध में कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया है परन्तु समस्या का समाधान निकालनेवाले सभी प्रयासों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले लोगों ने पानी फेर दिया, जिसके लिए अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी की योजना तैयार की गई है। और दोषी पाए जाने वाले लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई शासन के मंशानुसार दी जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *