गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि ”एकमुश्त समाधान योजना” जो विद्युत उपभोक्ता किसी कारणवश अपने विद्युत बिलों का भुगतान 30.09.24 तक नहीं किया है और उनपर विद्युत बिलों का बकाया राजस्व चल रहा है उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है। इस योजना में सभी बकायेदार विद्युत उपभोक्ता अपने मूल बकाया राशि के 30% तक अपने नजदीकी किसी जन सेवा केन्द्र/सहज केंद्र/सरल केन्द्र /विद्युत विभाग कार्यालय अथवा www.uppcl.org के वेवसाईट पर लागिन कर पंजीकरण 15.12.24 से शुरू कर बकाया धनराशि एकमुश्त अथवा किस्तों में जमा करा सकते हैं। इस योजना में जल्दी आयें ज्यादा छूट पायें, के तहत जो उपभोक्ता पहले चरण में पंजीकृत हो जायेगा उसको अधिकतम छूट प्राप्त होगा।