लेखपाल संघ भदोही तहसील इकाई का चुनाव सकुशल संपन्न
अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव व मंत्री आनंद कुमार कश्यप किए गए निर्वाचित
भदोही। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद इकाई भदोही द्वारा सोमवार को तहसील इकाई भदोही के कार्यकारिणी के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराई गई। चुनाव निर्वाचन अधिकारी रामराज यादव की देख-रेख और पर्यवेक्षक खंड मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बृजेश कुमार यादव 46 व मंत्री पद के लिए आनंद कुमार कश्यप 38 मत पाकर निर्वाचित घोषित किए गए। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया, उपमंत्री राजेश चंद, कोषाध्यक्ष संतोष पटेल, आय व्यय निरीक्षक नरेश मिश्र राजपूत निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इन पदों के लिए उनके द्वारा किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया था। जबकि अध्यक्ष पद के लिए बृजेश कुमार यादव, नीति शुक्ला व प्रिया नंद द्वारा दावेदारी की गई थी। वहीं मंत्री पद के लिए आंनद कुमार कश्यप व श्रवण कुमार आमने-सामने थे। ऐसे में अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमें कुल-75 मतों में से 67 लेखपालों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए बृजेश कुमार यादव को 46 मत, नीति को 6 व प्रिय नंद को कुल-15 मत पड़े। उन्होंने 31 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया। जबकि मंत्री पद के लिए आनंद कुमार कश्यप को 38 मत व श्रवण कुमार को 29 वोट मिले। आनंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रवण को 9 वोटों से हराया। चुनाव में निर्वाचित किए गए पदाधिकारियों को उनके समर्थक लेखपालों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जीत की बधाई दी। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष कामेश्वर नाथ मिश्र, राम आसरे, अमृतलाल यादव, रामवृक्ष, लाल बहादुर, राम आसरे विश्वकर्मा व रामराज यादव आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।