October 24, 2024
9

भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व पोस्टल वैलेट प्रभारी शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में मतगणना में लगे सभी संबंधित अधिकारीगण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्रेनिंग के दौरान कहा कि मतगणना से जुड़े वैधानिक प्रावधानों की जानकारी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम निर्देशों के अनुसार मतगणना कार्य संपादित कराएँ। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मतगणना को लेकर हर एक बात को अच्छे से समझ ले। उन्होंने कहा की मतगणना की कार्यवाही में हमारा मूवमेंट स्मूथ होना चाहिए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। सभी मतगणना स्थल पर समय पर प्रवेश करें। ज्ञात हो कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 4 जून को स्थानीय मतगणना होना है। मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण कार्य है,इस हेतु दिये गए अनुदेषों का गंभीरता से पालन करना चाहिए,जिससे कि मतगणना दोष रहित हो।प्रशिक्षण में बताया कि मतगणना का कार्य महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनर्स राकेश सिंह ने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा मतगणना संबंधी प्रावधानों व आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। प्रशिक्षण में मतगणना संबंधी प्रक्रिया का डिमोस्ट्रेशन कर विस्तार से समझाया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। डाक मत पत्रों की मतगणना के संबंध में विस्तार से समझाया गया । प्रशिक्षण में मतगणना के क्रम, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना स्थल पर प्रवेश, मतगणना में माईक्रो ऑर्जवर के कार्य, मतगणना टेबल पर प्राप्त सामग्री, मतगणना हॉल की बैठक व्यवस्था, गणना टेबल पर सीयू वितरण तथा सीयू बॉक्स खोलने की विधि, व्हीव्हीपेट पर्चियों की गणना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में एसडीएम औराई आकाश कुमार, एसडीम भदोही शिव प्रकाश यादव, एसडीएम ज्ञानपुर भान सिंह सहित मतगणना में लगे सभी संबंधित अधिकारी ट्रेनिंग में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *