कोंच। बुजुर्ग विधवा ने बेटी के ससुराल वालों पर उसकी पुत्री और उसके बच्चों को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर हाल निवासी कांशीराम कॉलोनी बुजुर्ग विधवा चंद्रा भोपाली पत्नी स्व. मेवालाल ने गुरुवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी दो बेटियों रजनी और पूजा की शादी बीस साल पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा निवासी सगे भाइयों क्रमश: राजेश व लक्ष्मीकांत पुत्रगण ब्रजपाल से हुई थी। 19 मई को दोनों बेटियां अपने अपने पतियों के साथ डकोर में एक शादी समारोह में गईं हुईं थीं। वहां से छोटी पुत्री तो पति के साथ ससुराल वापस आ गई लेकिन बड़ी पुत्री रजनी वापस ससुराल नहीं पहुंची। छोटी पुत्री ने उसे फोन कर मामले की जानकारी दी तो वह पनयारा पहुंची जहां उसके पति और सास ससुर ने पुत्री रजनी को दो छोटे बच्चों समेत किसी शहर में छोड़ कर आने की बात कहकर उसे गाली गलौज कर भगा दिया। चंद्रा ने पुलिस को बताया कि पुत्री रजनी का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है और खोजबीन करने पर भी उसका व उसके बच्चों का पता अब तक नहीं चल सका है। चंद्रा ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले को लेकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।