देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एकलव्य जयन्ती समारोह का आयोजन

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जालिमनगर स्थित श्री नाथू बाबा के स्थान पर मंगलवार को महानधनुर्धर वीर एकलव्य जयंती का आयोजन किया गया । वीर एकलव्य निषाद चेतना संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित एकलव्य जयंती समारोह मे मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डा. आनन्द गोंड द्वारा वीर एकलव्य व श्री नाथूबाबा के मुर्ति पर माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियो द्वारा सांसद डा. आनन्द गोंड को संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. आनंद कुमार गौड़ ने महान धनुर्धर वीर एकलव्य के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके गुरु के प्रति निष्ठा अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठा और संघर्षों से प्रेरणा लेने की बात कही । कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, भाजपा नेता जवाहर लाल धीवर, संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर गोंड, परमदेव निषाद, केशव राम निषाद आदि ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन बलराम निषाद ने किया । इस अवसर पर शिव कुमार शुक्ला, श्रवण कुमार मदेशिया, साकेत पाण्डेय, धीरज गोंड, संजीव गोंड, अमित चौधरी, वेद प्रकाश निषाद, चिन्ताराम कश्यप, डा. कैलाश निषाद, दीपक गुप्ता, रामू निषाद, लायकराम निषाद सहित काफी संख्या में वीर एकलव्य निषाद चेतना संस्थान के पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जन समुदाय मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button