भदोही। वर्षों से पानी की किल्लत को झेल रहे वार्ड संख्या 13 चौरी रोड की जनता की इस समस्या का समाधान वार्ड के सभासद प्रदीप यादव के प्रयास से चेयरमैन नरगिस अतहर ने हाल कर दिया। वार्ड 13 में नगर के चौरी रोड उत्तरी छोर स्थित लगभग 7 लाख की लागत से 600 मीटर पाइप लाइन का विस्तार का बेतरीन पहल पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर द्वारा कराया जा रहा है। जिसको लेकर वार्डवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। वहीं वार्ड की जनता जहां अपने हर दिल अजीज चेयरमैन नरगिस अतहर को बधाई दे रही है तो वहीं वार्ड के तेज तर्रार युवा सभासद प्रदीप यादव को विकास पुरुष की संज्ञा दे रही है। चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा आने वाले समय में नगर के किसी भी वार्ड में पेयजल की समस्या बाकी नही रह जाएगी। उन्होंने कहा स्वच्छ भदोही, सुंदर भदोही का सपना साकार हो रहा है। हमारे सभी सभासद अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य के लिए प्रस्ताव पारित कर कार्य को करा रहे हैं। चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा आज सभी वार्डो में पेयजल पाइप लाइन का विस्तार कर लोगो को पेयजल समस्या से निजात दिलाया जा रहा है। कहा नगर में सड़कों से लेकर गलियों तक विकास कार्य का विस्तार किया जा रहा है जिसका नगर की जनता खुद महसूस भी कर रही है। वार्ड के सभासद प्रदीप यादव ने कहा हमारे वार्ड में पानी की किल्लत जबरजस्त थी जिसको लेकर हमने चेयरमैन नरगिस अतहर के संज्ञान में दी। चेयरमैन ने समस्या को प्राथमिकता के आधार पर वरीयता देते हुए पेयजल पाइप लाइन विस्तार हेतु अपनी मोहर लगा दी और कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया। कहा हम अपने वार्ड की जनता की तरफ से उनका शुक्रगुजार है और बधाई देते हैं।