Oplus_131072

कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण हुआ वाराणसी

0 minutes, 0 seconds Read
भदोही। सोमवार को ग्रामसभा पिपरिस स्थित कंपोजिट विद्यालय के बच्चों का एक शैक्षणिक भ्रमण सारनाथ वाराणसी आयोजित ले जाया गया। उनमें से कुछ बच्चे ऐसे थे जो आज तक अपने गांव की सीमा से बाहर तक नहीं निकले थे। जिनकी नेशनल हाईवे, स्ट्रीट लाइट, शहर की रौनक देखने जैसी छोटी-छोटी ही ख्वाहिशें थीं। छात्रों को मूलगंध कुटी मंदिर, थाई बौद्ध मंदिर, बुद्ध स्टेच्यू, धमेख स्तूप, डियर पार्क, सारनाथ म्यूजियम आदि ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बच्चों को एक साथ खेलने, खाने, पिकनिक मनाने, बहुत सी बातें करने और उनके स्कूली पढ़ाई के अतिरिक्त कुछ नया देखने सीखने और जानने का अवसर प्राप्त हुआ। ग्रामसभा के प्रधान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधान ने बताया कि आजादी के पहले बसे गांव के सरकारी विद्यालय का पहला शैक्षणिक भ्रमण बताया। वहीं शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों में भगवान बुद्ध के जीवन के प्रति
 कौतूहल देखने को मिला। बच्चों को बौद्ध धर्म और बौद्ध दर्शन में सारनाथ का क्या महत्व है विस्तार से बताया गया। बच्चों को जीवन में अविस्मरणीय अनुभवों को प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही, खंड शिक्षा अधिकारी भदोही, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का आभार जताया। साथ गए शिक्षकों में वीरेंद्र कुमार, जयप्रकाश सिंह, आशीष बरनवाल, राजेंद्र प्रसाद, कृपाशंकर, रितु रानी,  मनु सिंह, सुभाष सरोज आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *