November 28, 2024
13

वाराणसी/-शिक्षा सफलता की सशक्त कुंजी है जो हमें ऊंचाईयों तक पहुंचाने में कारगर साबित होती है।उक्त बातें हरहुआ बैजलपट्टटी स्थित राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में आज शनिवार को ‘छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह’ में विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने व्यक्त किया। शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण हथियार है जिससे हम दुनिया को भी जीत सकते है।प्रबंधक ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अभिवावकों को उनके दायित्व की याद दिलाई।उप प्रबंधक डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा कि छात्रों की सफलताएं उनके त्याग और कड़ी मेहनत का नतीजा है जो इन बच्चों में साफ दिखता है।हाईस्कूल में जुबैरिया खान,सुहानी यादव,निधि विश्वकर्मा,आयशा मौर्या,शिवानी गोंड और इंटर कला वर्ग में सिंधु यादव,कीर्ति कुशवाहा,प्रिया यादव,मनीषा राय,कोमल चौहान और इंटर विज्ञान वर्ग में सरगम चंद्रा,अंशु विश्वकर्मा,सृष्टि दूबे,पूर्णिमा कन्नौजिया और रुचि सिंह को मेडल और उनके अभिवावकों को अंगवस्त्रम देकर विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत गान,सरस्वती वंदना की मोहक व सराहनीय प्रस्तुति की।कार्यक्रम में विद्यालय के संतोष विश्वकर्मा,विमल विश्वकर्मा,कुलदीप सिंह,डॉक्टर सर्वदेव सिंह,मनोज यादव सहित सभी अध्यापक/अध्यापिका गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *