
सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि, जनपद सोनभद्र में प्राकृतिक रूप से उपलब्ध स्वस्थानें चट्टान किस्म गिट्टी/पत्थर (डोलो/सैण्ड स्टेनों के निजी भूमि के रिक्त खनन क्षेत्र को उ0 प्र0 उप खनिज (परिहार) नियमावली, 2021 के नियम-23(2)(घ) में दिये गये निर्देशानुसार 10 वर्ष की अवधि के लिये ई-निविदा के माध्यम से खनन परिहार पर स्वीकृत किये जाने के लिए उपलब्ध घोषित करते हुए 21 मार्च, 2025 को समय 10.00 बजे से 27 मार्च, 2025 को समय 05.00 बजे तक ई-निविदा आमंत्रित की जाती है।