October 31, 2024
Due to the tireless efforts of BCC, the construction work of interlocking of the road to Bankhandeshwar temple started.

Due to the tireless efforts of BCC, the construction work of interlocking of the road to Bankhandeshwar temple started.

बीसीसी के अथक प्रयास से बनखंडेश्वर मंदिर के रास्ते का इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य हुआ शुरू

रामघाट(बुलंदशहर)गंगा घाट गंगा मंदिर गौशाला के सामने से स्नान घाट से गुजरते हुए वनखंडेश्वर मंदिर को जाने वाली रास्ते का क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजलि मित्तल पत्नी अनुज उर्फ पिंकू मित्तल रामघाट के अथक प्रयास से डिबाई ब्लॉक प्रमुख रेखा राजपूत पत्नी अनार सिंह राजपूत के द्वारा इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *