अयोध्या /कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी 31 वर्षीय युवक राम शब्द पुत्र रामलाल की बुधवार शाम करीब 3 बजे संदिग्ध मौत हो गाने से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि युवक का शव घर के भीतर छत के चुल्ले से साड़ी के सहारे लटकता मिला। जानकारी होने के बाद परिजन शव को नीचे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक डॉ सुनील चौधरी ने मृत घोषित कर दिया। और मेमो द्वारा सूचना कोतवाली भेज दिया। चिकित्सक ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल लाने से पूर्व हो चुकी थी हैंगिंग का मामला होने की आशंका है। परिजनों द्वारा बताया गया कि किसी बात से व्यथित होकर खुदकुशी की गई है। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन नाबालिक बच्चे दो पुत्री और एक पुत्र है। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ की गई और शाम को पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया जांच में खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के भाई राम अचल ने बताया कि पड़ोसी से विवाद चल रहा था। कई बार बिपक्षी द्वारा मरा – पीटा जाने के बाद कोतवाली मे शिकायत करने पर कुछ कार्यवाही न होने से बिपक्षी के दबाव और पुलिस निष्कृयता के चलते फांसी लगाने की बात मृतक की माता,,बहन रो – रो कर पुलिस को पैसा न दे पाने के चलते मौत को गले लगाने की बात कही है। आये दिन बिपक्षी की मारपीट के चलते मृतक राम शब्द काफ़ी परेशान रहता था।