कोंच। भीषण गर्मी में फुंकते विद्युत ट्रांसफार्मरों ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर रखा है। रविवार की रात एक बार फिर कस्बे के जयप्रकाश नगर का ट्रांसफार्मर धड़ाम हो गया। पिछले पंद्रह दिन में जयप्रकाश नगर में चार ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने से जयप्रकाश नगर व प्रताप नगर में बिजली का घोर संकट खड़ा हुआ है। लोगों की रातें रतजगा कर काट रहीं हैं।
कस्बे के जयप्रकाश नगर में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चौधरी धीरेंद्र यादव के आवास के पास रखा 400 एमवीए का ट्रांसफार्मर रविवार की रात एक बार फिर फुंक गया। बीते एक पखवाड़े में यहां का ट्रांसफार्मर चौथी बार धड़ाम हुआ है। बार बार फुंक रहे ट्रांसफार्मरों को देखते हुए मोबाइल ट्रांसफार्मर भी वहां लगाया गया था लेकिन वह भी धड़ाम हो गया जिससे दो बड़े मोहल्लों जयप्रकाश नगर और प्रताप नगर में बिजली संकट गहरा गया। लगभग तीन सौ घरों में पानी और बिजली के लिए लोग परेशान हैं। बता दें कि जयप्रकाश नगर में दो ट्रांसफार्मर लगे हैं, एक 400 एमवीए का और दूसरा एक ट्रांसफार्मर 100 एमवीए का जिनसे जयप्रकाश नगर के दोनों भाग और प्रताप नगर के एक भाग में लगभग 360 कनेक्शन जुड़े हुए हैं। बिजली विभाग की तत्परता भी देखने लायक है, फुंके ट्रांसफार्मर की जगह सोमवार की शाम नया ट्रांसफार्मर 400 एमवीए का चढ़ा कर सप्लाई चालू कर दी गई है। वहीं इस संबंध में एसडीओ विद्युत अनुरुद्ध कुमार मौर्य का कहना है कि इलाके में ओपिन बार पड़े हैं जिससे ओवर लोड के कारण ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। जल्द ही एक और नया 250 एमवीए का ट्रांसफार्मर बढ़ाया जा रहा है जिसके लिए फाउंडेशन बनाने का काम शुरू करा दिया गया है। दो तीन दिन में नया ट्रांसफार्मर रख कर लोड बांट दिया जाएगा।