देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

नाजरेथ अस्पताल में धूम धाम से मनाया चिकित्सक दिवस समारोह

प्रयागराज। नाजरेथ अस्पताल ने अपने चिकित्सको के प्रति बड़े उत्साह एवं हार्दिक कृतज्ञता के साथ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत स्कूल ऑफ नर्सिंग सभागार में रात 8:30 बजे सम्पन्न हुआ।जहां चिकित्सक.कर्मचारीगण तथा आमंत्रित अतिथियों ने जीवन सुरक्षा स्वास्थ्य एवं जन कल्याण को बढ़ावा देने में चिकित्सकों के महान सेवा का सम्मान करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग स्टाफ द्वारा प्रस्तुत एक भावपूर्ण प्रार्थना गीत से हुई जिसमें सभी चिकित्सकों के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना की गयी। तथा उनके अटूट समर्पण एवं नि:स्वार्थ सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए एक शांत धुन के माध्यम से श्रद्धा पूर्ण वातावरण मनाया गया। नाजरेथ अस्पताल के प्रशासक रेव्ह फादर इसीडोर डीसूजा ने स्वागत भाषण दिया एवं सभी चिकित्सको व उपस्थित जनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।अपने सम्बोधन में उन्होंने विशेष रूप से संकट के समय चिकित्सको की अमूल भूमिका पर प्रकाश डाला तथा मरीजों की देखभाल में उनके अतुल प्रयासों की प्रशंसा की।केक काटने का समारोह इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण था।इस अवसर के लिए विशेष केक व्यवस्था की गई थी जिसे उपस्थित सभी चिकित्सा सम्मिलित रूप से के काटा। जो एकता सम्मान एवं स्वास्थ्य सेवा में एक टीम भावना का प्रतीक था। महाधर्माध्यक्ष लुईस मस्कारेनहास.अध्यक्ष नाजरेथ अस्पताल प्रयागराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नाजरेथ अस्पताल के निदेशक रेव्ह फादर विपिन डी सूजा ने भी समस्त चिकित्सकों को अपनी शुभकामनाएं दी।आपने ने चिकित्सको के नि: स्वार्थ सेवा योगदान को सहर्ष स्वीकार किया।चिकित्सा व्यवसाय की गरिमा बनाए रखने में उनके निरन्तर प्रयासों की सराहना की एवं उनके समार्थ्य एवं विवेक को बनाये रखने के लिए आशीर्वाद दिया।औपचारिक कार्यक्रम के उपरान्त संगीत संध्या का आयोजन हुआ जिसने सभी जनो को प्रफुल्लित किया।कार्यक्रम में सभी स्टाफ एवं अतिथियों ने उत्साह पूर्व भाग लिया। अस्पताल के स्टाफ ने अपनी संगीत प्रतिभा के माध्यम से इस कार्यक्रम को और भी रंगीन एवं मनोहारी बना दिया। कार्यक्रम का समापन स्नेहभोज के साथ हुआ जिसमें सभी उपस्थितजनो के लिए भोजन की सुरुचि व्यवस्था की गई थी।यह एकता मेलजोल एवं आपसी सौहार्द का अवसर बना, जिसमें विभिन्न विभागों के लोगों ने आपस में एक दूसरे के साथ संवाद एवं सौहार्द साझा किया।नाजरेथ अस्पताल में चिकित्स दिवस का यह उत्सव एक अविस्मरणीय पल रहा जिसमें चिकित्सको की सेवा समर्पण एवं मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हेतु उन्हें प्रेम संगीत तथा आभार के साथ सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button