देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

त्यौहार में न करें नशा,परिवार के साथ मनाएं खुशियां-एसओ

फखरपुर/बहराइच। होली के त्यौहार पर नशा मुक्त अभियान के तहत फखरपुर पुलिस ने डफरापुर गांव मे चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया । डफरापुर घासीपुर में आयोजित गांव चौपाल में उपनिरीक्षक सुदामा,उपनिरीक्षक राजनरायन त्रिपाठी,महिला आरक्षी सिल्पी,अर्पणा,ने ग्रामीणों को नशीली दवाओं, व मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिया । महिला आरक्षी शिल्पी ने सम्बोधित कर  बताया  कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे शरीर धीरे धीरे दुर्बल होता जाता है और अनेक बीमारियां हो जाती है। अंत में मौत भी हो जाती है। इसलिए नशा करने से बचें। उप निरीक्षक सुदामा ने बताया कि त्यौहार मे नशे के लत से बचें और परिवार के साथ खुशियां मनाएं थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि होली के त्यौहार में लोग नशा न करें इसके लिए लोंगों को जागरुक किया जा रहा है नशे से कई परिवार के घर उजड जाते हैं नशे की हालत मे दुर्घटनाएं हो जाती हैं त्यौहार के दिन कई घरों मे नशे के लत से आपस मे ही विवाद हो जाता है इस लिए लोंगों को गांव चौपाल लगाकर जागरुक किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button