November 28, 2024
WhatsApp Image 2024-04-29 at 2.38.38 PM

ललितपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने विकासखण्ड बार में ब्लॉक स्तरीय विशाल मतदाता जागरुकता रैली का शुभारंभ किया तथा प्रचार वाहन में भ्रमण कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। उन्होंने वल्नरेबल/क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने सामूहिक रुप से उपस्थित जनसमूह को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी तथा भव्य रैली/जुलूस का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रचार वाहन में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरुक किया। विकासखण्ड के सार्वजनिक स्थलों पर रैली में जुलूस, गाना, नौटंकी, डीजे, सैरा व दिल-दिल घोड़ी के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरुक किया गया। बच्चों ने देश के महापुरुषों के परिधान पहनकर मतदाताओं को जागरुक किया, साथ ही बुन्देली नृत्य व सैरा का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें देख स्थानीय लोग अतिउत्साहित होकर रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व में हमारा भारत देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। प्रत्येक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करे। इस बार रिकार्ड मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन व मतदाताओं की सहभागिता जरुरी है। इसमें प्रत्येक मतदाता की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने स्तर से भी अन्य मतदाताओं को जागरुक कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बार क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौदाडांग के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मूलभूत व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन किया तथा अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों की समस्याएं के निस्तारण हेतु एसडीएम तालबेहट तथा बीडीओ बार को निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उप जिलाधिकारी तालबेहट, खण्ड विकास अधिकारी बार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य प्रमुख अधिकारीगण, स्कूली बच्चे, आमनागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *