गाजीपुर।नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में संचालित योजनाओं यथा 15 वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत वंदन योजना, उपवन योजना, नगरोदय योजना आदि की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 15वॉ वित्त से नगर पालिका /नगर पंचायतों में कराए जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए अधुरें कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होने सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में सड़को को जल्द से जल्द गडढा मुक्त कराए जाने का निर्देश दिया। जिससे राहगीरों को आने -जाने में कोई समस्या न हो। बैठक में निकायों के आय के श्रोत को बढाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायतों के विस्तारिकरण करने के लिए बैठक कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया की अधिकृत व्यक्तियों से ही कार्यालय में कार्य लिया जाए,अगर किसी भी निकाय से बाहरी व्यक्तियों द्वारा कार्य किए जाने की शिकायत आती है तो संबंधित के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,दिलदारनगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल(नेपाली), मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष, प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।