भदोही। आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत पोषण मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्भव अभियान के अन्तर्गत सैम बच्चों की फीडिंग की स्थिति में अपेक्षित सुधार किया जाए।
इस अवसर पर डीएम ने कहा कि समस्त आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रेकर एप्प का शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित हो। पोषण पुनार्वास केंद्र में सैम बच्चों को भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए। प्रत्येक माह राशन वितरण की फीडिंग, गृह भ्रमण, दक्षता मापन, पोषण टेकर पर करना सभी सीडीपीओ सुनिश्चित करें। उन्होंने समुदाय आधारित गतिविधियों के जांच करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि पोष्टाहार का वितरण, शत-प्रतिशत हर हाल में ससमय वितरण हो जाना चाहिए। पोषण के दृष्टिगत सहजन का वृक्ष लगाया जाना सुनिश्चित करें। जिन आगनबाड़ी केंद्रों पर वजन व लम्बाई, तौल मशीन नही है। बगल के केंद्र से समन्वय बनाते हुए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा ने बताया कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका की बैठक कर पोषण ट्रैकर एप पर प्रगति सुधार के लिए निर्देश दिए गए। टीम बनाकर उक्त कार्य किया जा रहा है। समुदाय आधारित गतिविधियों एव बीएसएचएनडी की फीडिंग पोषण ट्रैकर एप पर कराई जा रही है। विगत माह के सापेक्ष अपेक्षित सुधार हुआ है। समस्त आरबीएसके टीम को चिन्हित सैम बच्चों का परीक्षण कर पोषण पूनर्वास केन्द्र में भर्ती कराये जाने हेतु अवगत कराया गया। सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने जच्चे-बच्चे के पोषण संबंधी कार्याे में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कड़ी फटकार लगाई।
इस मौके पर सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, समस्त बीडीओ, समस्त एमओआईसी, समस्त सीडीपीओ, यूनीसेफ़ प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।