देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

स्कूल चलो अभियान रैली के माध्यम से डीएम प्रयागराज ने दिया नामांकन का संदेश

प्रयागराज।यमुनानगर के अन्तर्गत में तहसील करछना क्षेत्र की स्कूल चलो अभियान रैली करेहा गाँव में निकाली गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा। उन्होंने शिक्षकों से 6 से 14 साल के सभी बच्चों का स्कूलों में प्रवेश करने का आह्वान किया।उन्होंने यह भी कहा कि परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों को भौतिक संसाधनों से सुसज्जित किया जा चुका है। परिषदीय विद्यालय के बच्चे नवोदय विद्यालय अटल आवासीय विद्यालय के प्रवेश में बड़ी संख्या में चयनित हुए हैं। आय आधारित योग्यता परीक्षा और इंसपायर्ड अवार्ड के लिए बच्चे चयनित हुए हैं।मंगलवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहा से खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा व करछना अरुण कुमार अवस्थी की देखरेख में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। स्कूल चलो अभियान रैली गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापिस कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहा में सम्पन्न हुई। रैली में बतौर मुख्य अतिथि विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में जो भी कमियां हैं वह अब मेरे द्वारा दूर कर मॉडल विद्यालय बनाने का कार्य किया जाएगा। स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा।रैली में एक बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टूटा। घर-घर अलख जगाएंगे, शिक्षा का दीप जलाएंगे आदि प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखे गए थे।रैली पूरे उत्साह और गाजे-बाजे के साथ विद्यालय से बाजार होते हुए वापस विद्यालय में आई। बच्चों के साथ मौजूद अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डीएम प्रयागराज रविन्द्र कुमार मादड़ ने आह्वान किया कि अभिभावकों से घर-घर संपर्क कर प्रत्येक बच्चे का नामांकन विद्यालयों में कराया जाए। कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित न रहे। शिक्षकों को विशेष प्रयास करना होगा।बच्चों को निरंतर विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए कोशिश करनी होगी, जिससे विद्यालय से बच्चे ड्रॉपआउट न होने पाएं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शिक्षकों से उनके विद्यालयों में बच्चों को संचारी रोग के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करछना कमलेश द्विवेदी सह जिला विद्यालय निरीक्षक लाल बाबू मौर्य बीएस यादव बीडीओ करछना अमित मिश्रा व रश्मि सिंह मदन मोहन शंखधर डॉ संतोष सिंह अमित पाण्डेय,शिव बहादुर यादव, अनिमेष श्रीवास्तव मनीष तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक छात्र उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button