भदोही। आचार संहिता समाप्ति के बाद जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देशन में सभी विभागों व कार्यालयों द्वारा विकासात्मक व निर्माण कार्यो को तेजी से क्रियान्वित कराया जा रहा है। बुधवार को डीएम द्वारा नगर पंचायत ज्ञानुपर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी राजेंद्र दूबे के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस सहित वेतन रोकने के आदेश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित निर्माण बाबू कमलेश द्वारा डीएम को निर्माण व विकास कार्यो से संबंधित पत्रावली व फाईलों को दिखाते हुए जानकारी दी गई।
डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्यो की स्वीकृत व टेडरिंग फाईल बनाकर तीन दिनों के अंदर ईओ उनके समक्ष प्रस्तुत करें। महराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के सामने से हरिहर नाथ मंदिर तक कराएं गए नाला निर्माण कार्यों की टेडरिंग, स्टीमेट, भुगतान व कार्यों की गुणवत्ता से असंतोष प्रकट करते हुए डीएम ने जांच के लिए निर्देश दिए। ज्ञानपुर में हो रहे नाला निर्माण कार्य के सन्दर्भ में डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि बरसात के पहले हर हाल में बन जाए।। जिससे दुकानदारों कोई दिक्कत न हो। काम की स्पीड को बढ़ाते हुए ससमय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जेई सूरज गुप्ता को निर्माण बाबू द्वारा निर्देशित किया कि विकास व निर्माण कार्यों की क्वालिटी चेक करते हुए अविलम्ब रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मौके पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज बोर्ड की 12 बजे बैठक है। बैठक में विकास व निर्माण कार्यो सहित लम्बित कार्यो को भी अविलम्ब पूर्ण कराने पर बल दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के विकास के विभिन्न बिन्दुओं पर बल दिया। बाद में अधिशासी अधिकारी राजेंद्र दूबे ने कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलकर विकास कार्यो से सम्बन्धित अद्यतन जानकारी से अवगत कराया।