देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में जनसामान्य हेतु उच्चीकृत प्रसाधन संकुल का किया लोकार्पण 

भदोही। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जन सामान्य हेतु उच्चीकृत प्रसाधन संकुल का लोकार्पण जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा किया गया। यह कदम जिला प्रशासन द्वारा जन सामान्य की सुविधा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा यह प्रसाधन संकुल जन सामान्य की सुविधा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। हमारा उद्देश्य जिले में स्वच्छता और सुविधा को बढ़ावा देना है। इस प्रसाधन संकुल में आधुनिक सुविधाएं और स्वच्छता के साथ-साथ विशेष रूप से महिलाएं व विकलांग व्यक्तियों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिला प्रशासन ने इस प्रसाधन संकुल के निर्माण में विशेष ध्यान दिया है ताकि यह जन सामान्य के लिए एक आदर्श स्थान बन सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी संबोधित किया और उन्हें जन सामान्य की सुविधा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रसाधन संकुल का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण कदम है जो जिले में स्वच्छता और सुविधा को बढ़ावा देने में मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी विशाल सिंह के द्वारा जनपद में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जन सामान्य हेतु आधारभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, टॉयलेट, विश्राम स्थल आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान ही कलेक्टेªट परिसर स्थिति जिला निर्वाचन कार्यालय समिप स्वच्छ पेजयल टंकी, टॉयलेट सहित जिलाधिकारी कार्यालय के पिछले प्रवेश द्वार पर शुद्ध पेयजल स्थल का निर्माण करवाया था। पिछले माह ही ई-गवर्नेंस सेल/ईडीएम आफिस के सौन्दरीकरण में भी ट्ायलेट सहित सभागार से जुड़े टॉयलेट्स उच्चीकृत पर बल दिया था। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, जनप्रतिनिधि डीएम सिंह गहरवार, प्रमोद चन्द्र मौर्य, सहित जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button