श्रावस्ती:- सिरसिया ब्लाक अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रनियापुर की छात्रा रवीना कुमारी को बुधवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में स्पाइक शूज देकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चूंकि विगत वर्ष यह विद्यालय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा है। जिसके लिए इस वर्ष इसी विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा ने जनपदीय क्रीडा रैली में मशाल लेकर दौड़ी थी। जिसके लिए सम्मानित किया गया है। डीएम ने कहा कि आगे भी खेल से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे श्रावस्ती के खिलाड़ी जिले स्तर से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सके। इस अवसर पर बीएसए अजय कुमार गुप्ता, जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव मौजूद रहे।