September 8, 2024
DM hoisted the flag and read out the resolution of the Indian Constitution.

DM hoisted the flag and read out the resolution of the Indian Constitution.

डीएम ने ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान के संकल्प को पढ़ कर दोहराया
डीएम ने शहीद परिजनों को किया सम्मानित, कहा कि समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में सभी मिलकर करें काम
भदोही। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगाठ जनपद में गरिमापूर्ण ढ़ंग से बड़े धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाई गई। सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीयता पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट पर ध्वजारोहण किया और भारतीय संविधान के संकल्प को पढ़कर दोहरवाया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर दी सेन्ट्रल बार एसोशिएशन पर भी ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय के छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय धुनों पर राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान व देशभक्ति परक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आज सारा देश गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है। भारतीय संविधान का निर्माण भारतवासियों को न्याय, विचार, मत, विश्वास, धर्म की स्वतन्त्रता, पद और अवसर की समानता, व्यक्ति की गरिमा तथा राष्ट्रीय एकता और बन्धुतत्व प्रदान करने के लिए हुआ था। भारत सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न राष्ट्र है। इस अवसर पर उन्होने अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति आन्तरिक अनुशासन में रहकर ही सही दिशा में कार्य कर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति को मिले। सौपे गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। डीएम ने जनपद के शहीद, बलिदानियों के परिजनों-शहीद शीतल पाल की पुत्र वधु मनराजी देवी, शहीद पारसनाथ मौर्य के पुत्र कुंवर प्रमोद चन्द्र मौर्य, शहीद सुलभ उपाध्याय पिता अशोक उपाध्याय, शहीद झूरी सिंह के पौत्र रामेश्वर सिंह को अंगवस्त्रम पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय योगदान करने वाले छात्र-छात्राओं व अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिला स्टेडियम से देवनाथपुर तक क्रांस कन्ट्री के प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रभात फेरी निकालने वाले एनसीसी कैडेटों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क एवं नेहरू बाल उद्यान में ध्वजारोहण एवं पौधरोपण जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा किया गया। जिला कारागार पर डीएम ने ध्वजारोहण करते हुए कैदियों को संविधान के आदर्शों से परिचित कराते हुए उनके कर्तव्यों के निर्वहन पर बल दिया। जेल अधीक्षक राजेश वर्मा ने कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऐसा कोई आचरण नहीं करना चाहिए। जिससे किसी दूसरे के जीवन, संपत्ति व स्वतंत्रता पर दखल पड़। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले 10 कैदियों को जिलाधिकारी व जेल अधीक्षक ने टी-शर्ट उपहार देते हुए उनको सम्मानित किया। डीएम ने सभी कैदियों को मिष्ठान व फल का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *