November 22, 2024
acdde764-a571-4d80-bd59-8b2abfd1024b-780x470

बलिया
पिछले वर्ष के लू प्रकोप, हीट वेव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की संबंधित विभाग के अधिकारियों को गम्भीरता से लेते हुए इस पर ठोस कार्य योजना तैयार करने जिलाधिकारी ने निर्देश दिया जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष लू-प्रकोप की स्थिति को देखते हुए शासन ने जनपद को मॉडल जनपद घोषित कर दिया है कहा कि इसमें चिकित्सा विभाग को नोडल नामित किया गया है। इसलिए चिकित्सा विभाग के अधिकारी को सभी जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएससी में ओआरएस और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक,आवश्यक दवाओं की उपलब्धता व 108, 102 व अन्य आपातकालीन सेवाओं की सक्रियता सुनिश्चित करने, लू प्रकोप, हीट वेव के दौरान 24 घंटे स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील रखने संबंधी ठोस कार्य योजना 10 तारीख तक बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने गोष्ठी आयोजित कर जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया उन्होंने सभी नगरपालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को जल निगम शहरी को सहयोग कर सीआर‌ओ के माध्यम और ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ जल निगम ग्रामीण से सहयोग कर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से सभी पाइपलाइन टंकी और पंपों की सक्रिय रखने का निर्देश दिया जिससे सब्जी मंडी चौराहों लोगों के ठहराव वाले स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर शीतल जल की समुचित व्यवस्था हो सके उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित पम्पलेट का विमोचन किया जो विभिन्न विभागों को जागरूकता के लिए वितरित किया जाएगा।इस बैठक में एडीएम डीपी सिंह उपजिलाधिकारीयो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *