भदोही। डीएम विशाल सिंह ने शुक्रवार को जनपद में धान की उत्पादकता को परखने के दृष्टिगत तहसील ज्ञानपुर क्षेत्र के राजस्व ग्राम बडवापुर उर्फ तिवारीपुर में धान के फसल की क्राप कटिंग स्वयं अपने सामने
कराई। साथ ही उनके द्वारा किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी उक्त गांव में पहुंचे। जहां पर कृषक सुनील तिवारी के गाटा संख्या 371 खेत में क्राप कटिंग कराई। सीसीसीई प्लाट फील्ड क्राप का क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर में क्राप कटिंग कराकर उन्होंने वजन को परखा। जिसमें कुल 22.720 किलोग्राम (52.450 कुंटल पर हेक्टेयर) उत्पादन प्राप्त हुआ। डीएम के द्वारा वहां पर उपस्थित सभी किसानों से कृषि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की। वहीं इसके साथ-साथ कृषक हित में शासन की विभिन्न योजनाओं से भी उनको अवगत कराया।
इस मौके पर एसडीएम ज्ञानपुर अरुण गिरी, अपर सांख्यिकी अधिकारी रवि प्रकाश, राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल तथा फसल बीमा जनपद प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान रमाशंकर व अन्य किसान उपस्थित रहें।