भदोही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्याे,राजस्व न्यायालयों व कर-करेत्तर कार्याे की समीक्षा बैठक गुरुवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य की उपस्थिति में हुई।
इस दौरान डीएम ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए लगकर निस्तारित कराते हुए रैंक सुधार पर जोर दिया। हैसियत नामा में लंबित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित मामलों को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत डिल्फाटर श्रेणी में न हो समय रहते शिकायत का गुणवत्तापूर्वक करें। निस्तारण नही तो होगी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने धारा 34 में 5 वर्ष से अधिक के सभी वादों को जीरो करने पर एसडीएम औराई व ज्ञानपुर की सराहना किया। धारा 24 में तहसील ज्ञानपुर व औराई के खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। भूमि आवंटन पट्टा ,मत्स्य पट्टा,कुम्हारी पट्टा आवंटन, भूलेख, ई-परवाना आदि पर बल दिया। वसूली प्रमाण पत्र पर बल दिया। उन्होंने ने विभागवार आरसी सबसे ज्यादा बैंक के बाद संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए वसूली बढ़ाने पर बल दिया।जिसके लिए उन्होंने प्रत्येक शनिवार एडीएम को संबंधित विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर समस्त एसडीएम भदोही श्याम मणि त्रिपाठी, ज्ञानपुर अरुण गिरी, औराई बरखा सिंह, समस्त तहसीलदार, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।