भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने अपराध साधारण मारपीट में 6 पीड़ितों को प्रेमचंद गौतम व शिवा सरोज को 75-75 हजार, मनीष सोनकर, कल्लन को 50-50 हजार, ओमप्रकाश, संजय को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता से संबंधित स्वीकृति पत्र वितरित किया।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव व छात्रावास अधीक्षक पंकज पटेल ने
अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम विषयक वित्तीय वर्ष-2025 में योजनान्तर्गत आवंटित धनराशि, व्यय धनराशि एसपी कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा एवं आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए अपराध की प्रकृति व उत्पीड़ित व्यक्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत प्राप्त धनराशि का एससी-एसटी के कल्याणार्थ सदुपयोग किया जाय। वहीं जिला सर्तकता एवं मॉनीटरिंग समिति के सदस्यों की बातों व सुझावों को सुनते हुए उनके समुचित निवारण पर बल दिया। डीएम ने निर्देशित किया कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया गया कि वित्तीय वर्ष-2024-25 में योजनान्तर्गत एक करोड़ पांच लाख रूपए आवंटन हुआ है। वर्ष-2023-24 में स्वीकृत 14 प्रस्तावों में 1156250 रुपए की आर्थिक सहायता पश्चात् अवशेष धनराशि को एसपी कार्यालय से प्राप्त 63 प्रस्तावों में स्वीकृति अनुसार 94 पीड़ितों को 93 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। वर्ष-2024-25 में एसपी कार्यालय द्वारा कुल 82 प्रस्ताव में से अबतक 63 प्रस्ताव में से आर्थिक सहायता नियमानुसार दी गई है।
इस मौके पर सीओ चमन सिंह चावडा, आदि संबंधित अधिकारी प्रमुख रुप से मौजूद रहें।