September 20, 2024

बहराइच। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु 23 से 25 अगस्त व 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में सम्पन्न होने वाली की लिखित परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य जिलाधिकारी मोनिका रानी व पलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जनपद के लिए शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी-112 लखनऊ दिनेश कुमार पुरी की मौजूदगी में परीक्षा की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी सम्बन्धित को बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन कर शासन के मंशानुसार सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार केन्द्र की व्यवस्था समय से पूर्ण करें। स्टेटिक्स मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने केन्द्र पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा, कन्ट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों का मानीटरिंग भी करते रहे। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेन्सिल बाक्स, कलकूलेटर, सनग्लास, वालेट, कैप, ज्वैलरी, खाद सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूयटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थबैण्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
डीएम ने निर्देश दिया कि जनपद में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को पहुचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, बस व रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी तैनात किये गये है। परीक्षा की अवधि में भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए सोशल मीडिया पर भी सर्तक निगरानी रखी जाय। एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को केन्द्र प्रभारी के रूप में व्यवस्थापित किया गया है, केडीसी पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण केन्द्र प्रभारी के रूप में क्षेत्राधिकारी पयागपुर राहुल पाण्डेय, सी.ओ. महसी रूपेन्द्र कुमार गौड़ व सीओ नगर अन्य 10 केन्द्रों के प्रभारी अधिकारी होंगे जबकि सीओ मिहींपुरवा हीरालाल कन्नौजिया परीक्षा कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी होंगे। परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी की होगी।
इस अवसर नोडल अधिकारी प्रशासनिक/अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा केन्द्र प्रभारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के जिला स्तरीय प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *