देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

डीएम व एसपी द्वारा जिला कारागार का किया गया संयुक्त निरीक्षण

बुनकर बन्दियों द्वारा निर्मित कालीनों की डीएम ने सराहना करते हुए विशिष्ट लोगो व मार्क से ब्रान्डिग करने का दिया निर्देश

भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार ज्ञानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने जेल में बन्द कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली, तथा जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं को समय से बन्दियों को मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस दौरान ज्ञानपुर जिला जेल में निरुद्ध जनपद भदोही के पुरुष व महिला बैरकों में जाकर सरकार द्वारा उन्हें दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रसोई घर, स्टोर खाद्यान, महिला बैरक व पुरुष बैरक तथा किशोर बैरक निरीक्षण के साथ ही जेल कैम्पस में ही संचालित डिस्पेन्सरी का भी निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने डिस्पेन्सरी में मौजूद दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। तत्पश्चात सभी अधिकारियों ने महिला बैरक मेें पहुंच कर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। डीएम व एसपी  ने महिलाओं व उनके बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट देते हुए उनसे आत्मीय संवाद किया। कालीन बुन रहे बुनकर बन्दियों से डीएम व एसपी ने जानकारी लेते हुए उनके द्वारा निर्मित कालीनों का अवलोकन कर उनके कार्यो का सराहना किया। जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक अभिषेक सिंह को निर्देशित किया कि तैयार कालीनों पर जिला कारागार का अपना लोगों व मार्क भी लगाये, जिससे इन कालीनों की ब्रान्डिग के तहत अलग से पहचान हो सके। तैयार हो रहे भोजन व खाद्य पदार्थो के गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 8 बैरकों में 392 पुरूष व 21 महिला कैदी बन्दी है। उपर्युक्त लोगों ने पेयजल व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण के साथ ही मुलाकाती पंजिका का भी अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button