
प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत मंगलवार को सेंट जोसेफ गर्ल्स कालेज मम्फोर्डगंज में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में रह रहे लोगो से बातचीत करते हुए शिविर में मिल रही सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, जिसपर वहां रह रहे लोगो के द्वारा उन्हें बताया गया कि सभी व्यवस्थायें ठीक है तथा खाना-पानी समय से मिल रहा है। मण्डलायुक्त ने बाढ़ राहत शिविर में सभी व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने बाढ़ राहत शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गये स्टॉल पर पहुंचकर दवाओं की उपलब्धता व चिकित्सा से सम्बंधित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कहा कि यहां पर रह रहे लोगो को यदि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या हो, तो तत्काल उनका समुचित उपचार किया जाये।