देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मण्डलायुक्त ने स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण एवं उनकी क्रियाशीलता के सम्बन्ध में की बैठक

मण्डलायुक्त ने स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित बनाये रखने के दिए निर्देश

प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय स्थित कैम्प कार्यालय में महाकुम्भ-2025 के स्वीकृत बजट से लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण एवं उनकी क्रियाशीलता के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण नगर निगम लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों  की क्र्रियाशीलता के बारे में विभागवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैै। नगर निगम के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों में से जागृति चौराहा से एरावत चौराहा तक 26 लाइटों के बंद पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी लाइटों को क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने अधिशासी अभियंता नगर निगम को रजिस्टर बनाने एवं उसमें प्रतिदिन स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता की स्थिति की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए है। कहा कि प्रतिदिन उल्लिखित किया जाये कि कितनी लाइटे बंद थी और उन बंद लाइटों को कितने समय में ठीक कराया गया। पीडब्लूडी विभाग के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों में से ध्यानचंद्र चौराहा एवं नंदी चौराहे के पास 37 लाइटों के नियमित रूप से न जलने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि उक्त स्ट्रीट लाइटों का ग्रामीण क्षेत्र की लाइट से कनेक्शन होने के कारण उसकी नियमित क्रियाशीलता में व्यवधान हो रहा है। मण्डलायुक्त ने इस सम्बंध में विद्युत विभाग को स्ट्रीट लाइटों के लिए विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था किए जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के द्वारा परेड ग्राउंड में लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों में से 179 स्ट्रीट लाइटे क्रियाशील नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित वेण्डर को नोटिस जारी करने एवं स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने पीडीए के द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइटों से सम्बंधित कुल 33 कार्यों के बारे में जानकारी ली जिसपर बताया गया कि उक्त कार्यों का नगर निगम को हैंडओवर होना है। मण्डलायुक्त ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं नगर आयुक्त को संयुक्त टीम बनाकर समस्या/कमियों का निस्तारण कर नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए कहा है।बैठक के अंत में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सभी स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता को सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जायेगा और यदि स्ट्रीट लाइटें खराब या बंद पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा नगर आयुक्त सांई तेजा सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण अजीत सिंह प्रयागराज मेला प्राधिकरण से उपजिलाधिकारी विवेक शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button