गाजीपुर जंगीपुर – जंगीपुर नगर पंचायत में लंबे समय से सड़क किनारे जलजमाव और नाली के पानी की समस्या को देखते हुए नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चेयरमैन प्रतिनिधि अशरफ अली उर्फ अब्बास को जानकारी दी कि जंगीपुर मंडी के समीप नाले की खोदाई मानक के विपरीत और टेढ़ी-मेढ़ी हो रही है, जिससे भविष्य में पानी निकलने में परेशानी होगी।जानकारी मिलते ही चेयरमैन प्रतिनिधि अशरफ अली और नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच की और मौके पर मौजूद जेई और ठेकेदार को फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत कार्य रोकने और खोदाई को मानकों के अनुसार सीधा बनाने के निर्देश दिए। अशरफ अली ने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत में किसी भी कार्य में लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके बाद खोदाई का कार्य पुनः शुरू किया गया। मौके पर ग़ालिब खां, मुस्तफा अंसारी, दिवाकर राम, अफताब अंसारी, राहुल जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे। इस कदम से स्थानीय लोगों में राहत और प्रशासनिक सख्ती को लेकर संतोष का माहौल है।