
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम में गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर की व्यवस्था करवाने की मांग की। स्टेडियम मैदान को फ्लड लाइट लगाने तथा खिलाड़ियों की संख्या को अधिक करने हेतु खेल प्रशिक्षकों की मांग की गई। खिलाड़ियों को सुविधा अधिक से अधिक उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने अपनी सहमति दी तथा कार्रवाई करने के आदेश भी दिए। बैठक में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी व्यायाम प्रशिक्षक मनोज, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता अक्षयवर पाल आदि उपस्थित रहे।