भदोही। महाकुंभ-2025 का प्रयागराज में अतिमहत्वपूर्ण एवं वृहद धार्मिक महापर्व के रूप आयोजित किया जा रहा है। जनपद भदोही जनपद प्रयागराज का निकटवर्ती जनपद होने के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जनपद भदोही से होकर गुजरेगा। महाकुंभ को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड में है।
इस दौरान एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था
के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। आज से जनपदीय पुलिस अलर्ट मोड पर कार्य कर रही है। जनपद के प्रमुख मार्गों व एंट्री प्वाइंटों, जनपदीय सीमा बार्डर कुल-8 स्थलों, बाबूसराय जीटी रोड बैरियर वाराणसी बॉर्डर थाना औराई, जीटी रोड भीटी बॉर्डर थाना ऊंज, कंधिया फाटक बैरियर जनपद वाराणसी बॉर्डर थाना चौरी, धौरहरा बैरियर जौनपुर बॉर्डर थाना भदोही, कोटवा भीटी मार्ग बैरियर प्रयागराज बॉर्डर थाना कोइरौना, कुढवा बैरियर प्रयागराज बॉर्डर थाना दुर्गागंज, मानीडीह बैरियर प्रयागराज बॉर्डर थाना दुर्गागंज, धनतुलसी बैरियर प्रयागराज बॉर्डर थाना कोईरौना पर बैरियर व पिकेट ड्यूटी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारियों सहित समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर जनपद के अंदर व सीमावर्ती क्षेत्रों में आवासीय व्यक्तियों- किराएदारों, बंजारों, फेरी वालों, टेंट, डेरों में दवा व सामान बेचने वालों आदि का सत्यापन किया जा रहा है। संदिग्धों से पूछताछ करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट आदि की सघन चेकिंग करते हुए ठहरने, रुकने वाले व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के पंजीयन के संबंध में जांच की जा रही है। जनपद से होकर श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।