पलवल। जिले में छः माह पहले हुए एक कैंटर ट्रक के क्लीनर के अपहरण और लूटपाट वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात के लिए प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने छ: माह पूर्व मुम्बई बड़ोदरा हाइवे पर घटना को अंजाम दिया है।
मामले के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के गांव बरेला निवासी नासिर आयशर कैंटर पर क्लीनर के और फारिस चालक के तौर पर काम करता था। दोनों गुजरात से 4 सितंबर 2032 को अपनी गाड़ी में केला लोड कर गाजियाबाद के लिए निकले थे। दोनों अपनी गाड़ी लेकर मुम्बई बड़ोदरा हाइवे से गाजियाबाद जा रहे थे कि नौरंगाबाद पुलिया के पास शौच के लिए रुक गए। इसी दौरान एक गाड़ी उनके पास आकर रुकी गाड़ी से पांच युवक उतरे और नासिर को अपनी गाड़ी में डाल कर ले गए। इस दौरान नासिर के साथ मारपीट की गई। नासिर को अपने परिजनों से बात कर 70 हजार रुपए के लिए कहा गया। घटना के वक्त गाड़ी की चाबी भी नासिर के पास थी। नासा नाम फोन पर अपने पिता से सारी घटना की जानकारी दी और रकम की मांग की। नासिर के पिता ने घटना की जानकारी मिलते ही किसी तरह पैसे का जुगाड़ किया और पांच रुपए उसके फोन पर में डाल दिए।
बदमाशों ने रोहतक दिल्ली मार्ग पर एक फिलिंग स्टेशन के पास फोन से पांच हजार रुपए निकाले और नासिर को रोहतक के पास सुनसान स्थान पर है फैंक कर चले गए। नासिर उनके जंगल से मुक्त होने के बाद पुलिस को सारी वारदात की सूचना दी। जिले की पुलिस उसी दिन से लुटेरे की तलाशमें जुटी हुई थी। पुलिस ने लूटपाट अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस की करवाई रंग लाई आशीष अंकित और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।