गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा यूपी गेट, नमो भारत स्टेशन साहिबाबाद सहित रोड मैप का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस मौके पर सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम गाजियाबाद सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।