गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अपने कार्यालय पर प्रतिदिन की तरह कार्यदिवस पर सुबह 10:00 बजे से ही जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान कई शिकायतें आई जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु भेजी गयी। इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के सचिव कृषि, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद निदेशक बनने पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा अपने—अपने विचार व्यक्त किये गये।
विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने विचार साझा किये गये। इस मौके पर एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में अनेक चुनाव कराये हैं और बहुत कुछ सीखा है। जिलाधिकारी महोदय की अगुवाई में हुए लोकसभा व विधानसभा उप—चुनाव में कार्योें को सहज ढंग से करने के नये तरीके सीखने को मिले। एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय की नाराजगी व उनके द्वारा पड़ने वाली डाट और दिये गये उपदेशों से उन्हे बहुत कुछ सीखने का मिला और जिससे कार्यों में बेहतर सुधार आए हैं। एडीएम ई श्री रणविजय सिंह ने कहा कि हर अधिकारी में अपने कार्य करने की अपनी एक कला होती है। उसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यों को बारीकी से देखते हैं और कार्य करते हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के कार्य में बहुत सहयोग प्रदान किया गया है।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हमें अपने कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। हमें सर्वप्रथम अपने स्तर पर कोई भी कार्य लम्बित नहीं रखना है। यही मंत्र हमारी सफलता की कुंजी है। यदि हमारे अधीनस्थ अधिकारी या कर्मचारियों को कार्य करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो हमें चाहिए कि हम उनका निराकरण करें। उन्हें प्रेम से या डाटकर समझायें। क्योंकि आपकी इस डाट के आने वाले समय में अच्छे परिणाम आयेंगे, जो उस अधिकारी/कर्मचारी के लिए एवं उनके पद के लिए लाभप्रद सिद्ध होगें।
विदाई समारोह का संचालन नाजिर श्री प्रमोद द्वारा किया गया।